दुर्गावती/कैमूर: क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में बिहार सरकार द्वारा चलाए गए ग्राम परिवहन योजना के तहत प्रत्येक पंचायतों में बेरोजगारों को रोजगार पाने के लिए सरकार ने ऑटो के लिए लोन दिया है. जहां लोन की क़िस्त वसूली के लिए चोला फाइनेंस कंपनी हो या अन्य फाइनेंस कंपनियां प्रतिदिन लोन वसूली करने के लिए ऑटो चालकों के यहां घर दौड़ लगा रहीं हैं. जहां एक तरफ सरकार द्वारा लोगों को घर पर रहने के लिए दिशा निर्देश दिया जा रहा हैं, वहीं समय-समय पर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार द्वारा लॉक डाउन जैसे कठोर कदम उठाया जा रहा है. इससे लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है. शनिवार को दुर्गावती क्षेत्र के खजुरा गांव निवासी सुनील कुमार के घर पर पहुंचे चोला फाइनेंस संस्था के लोगों ने जबरन वसूली करते नजर आए. संस्था के कर्मचारी बेखौफ निडर होकर गरीब लोगों से वसूली करने के लिए दबाव बना रहे हैं. बता दें कि क्षेत्र में कोरोना महामारी के बीच काम धंधे बंद हो जाने से और ऑटो सड़क पर नहीं चलने के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति बे पटरी हो गई है. वहीं महिलाओं का कहना है कि फाइनेंस कंपनी वाले पैसे के लिए दबाव बनाते हैं और साथ ही अपशब्दों का भी प्रयोग करते हैं. रिपोर्ट: संजय मल्होत्रा
दुर्गावती: चोला फाइनेंस संस्था जबरन कर रही लोन क़िस्त की वसूली
7/25/2020 05:30:00 pm
Tags