दुर्गावती/ कैमूर: थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बिना मास्क लगाए घूमने वालों को पकड़कर जुर्माना काट रही है और वाहनों का भी चालान किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने वाहन चालकों से 45 सौ रुपए एवं बिना मास्क के घूमने वाले 18 लोगों का ₹ 900 का चालान काटा गया है. जिसको लेकर दुर्गावती क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीण इलाकों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि पुलिस सड़कों पर बिना मास्क लगाए घूमने वालों को चालान काट रही है. बता दें कि इन दिनों पुलिस लगातार पेट्रोलिंग गस्ती कर रही है. खास बात तो यह है कि पुलिस के पहुंचते ही बेवजह सड़कों पर घूमने वाले खिसक ले रहे हैं और पुलिस के जाते ही बाजारों में लोगों का भीड़ जमावड़ा हो जाता है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ाई जा रही है. महामारी से भले ही लोगों की जिंदगी बचाने के लिए पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मगर लोगों को अपनी जिंदगी की परवाह नहीं है और बेवजह सड़कों पर लोग बेखौफ आवाजाही कर रहे हैं यही नहीं पुलिस की सख्ती के बावजूद भी लोग बेपरवाह कर नियम कानून को ताक पर रख बिना मास्क लगाए हुए खुलेआम घूम रहे हैं. रिपोर्ट: संजय मल्होत्रा
दुर्गावती: बिना मास्क के घूमने वालों का पुलिस काट रही चालान
7/25/2020 06:33:00 pm