Image Source: Google चन्दौली/लखनऊ: कृषि मौसम वैज्ञानिक कृष्ण मुरारी पांडेय ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग द्रारा प्राप्त मौसम पूर्वानुमान आंकड़ों के अनुसार आगामी सप्ताह में शनिवार को यानि कल 11 एवं 12 जुलाई को मध्यम से भारी वर्षा होने तथा अन्य दिनों में हल्की वर्षा होने के साथ ही साथ बादल छाये रहने के आसार है. इस दौरान औसत अधिकतम तापमान 29.0 से 35.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य और न्यूनतम तापमान 24.0 से 26.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य रहेगा एवं आर्द्रता 68 से 85 % के मध्य होगी. वहीं सामान्य से मध्यम से तेज गति से अधिकतर पूर्व/ पश्चिम/दक्षिणी दिशा की ओर हवा चलने की संभावना है. Report: Shriram Tiwari