Varanasi: उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के वाराणासी जनपद में गुरुवार सायं से शुक्रवार के पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 58 रिपोर्ट में से 18 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं, जबकि गुरुवार को देर रात थाना लंका क्षेत्र के अशोकपुरम कॉलोनी डॉफी निवासी 80 वर्षीय पुरुष की हाइपरटेंशन एवं हार्टअटैक होने से मौत हो गई. इस प्रकार जिले में मरने वालों की संख्या 26 हो गयी है.
बनारस में फिर आई 18 की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट अब तक 26 की मौत
7/10/2020 02:00:00 pm
Tags