PATNA/KAIMUR से Sanjay Malhotra की Report-
Purvanchal News Print, 7July 2020: सरकार की लापरवाही से बिहार पुलिस विभाग में भारी संख्या में पद रिक्त पड़ा हुआ है. लेकिन सरकार बहाली नहीं कर रही है. जिसको लेकर बिहार पुलिस विभाग में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
बिहार पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री अखिलेश्वर पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे व गृह सचिव एवं मुख्य सचिव से पत्रांक संख्या 120 बिहार पुलिस एसोसिएशन के द्वारा मांग किया गया है कि जो खाली सीट है उसके आलोक में अविलंब प्रमोशन किया जाए.
विदित हो कि भारी संख्या में रिक्त के बावजूद लंबे अरसे से अराजपत्रित पुलिस पदाधिकारियों का विभाग में पदोन्नति लंबित है जिसके कारण अनेक पदाधिकारी बिना प्रमोशन के ही सेवानिवृत्त हो जा रहे हैं. विभागीय पदोन्नति नहीं मिलने के कारण राजपत्रित पुलिस पदाधिकारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है. प्रमोशन नहीं मिलने के कारण बिहार के पुलिस कर्मियों की कार्य क्षमता एवं प्रशासनिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है.
बिहार पुलिस एसोसिएशन ने बिहार के मुख्यमंत्री से मांग किया है कि प्रशासनिक व्यवस्था पर विचार करते हुए रिक्त पदों पर अभिलंब पदोन्नति किया जाए. अगर बिहार सरकार पदोन्नति नहीं करती है तो बाध्य एवं विवश होकर भारी आंदोलन करना पड़ेगा.