कर्मनाशा पावर ग्रिड के बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीणों में आक्रोश

कर्मनाशा पावर ग्रिड के बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीणों में आक्रोश

 फोटो pnp: बदहाल विद्युत व्यवस्था


 

दुर्गावती (कैमूर): कर्मनाशा पावर ग्रिड से बिजली की सप्लाई  विभिन्न गांवों में नहीं के बराबर किया जा रहा है।. इन दिनों बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण काफी त्रस्त एवं परेशान नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों की मानें तो बिजली सही ढंग से नहीं दिया जा रहा है.  बिजली के द्वारा जलने वाले बल्ब अपना ही मुंह नहीं देख पा रहा है, तो दूसरे का मुंह कहां से देखेगा. बिजली नहीं  के बराबर हो गई है और समय पर बिजली नहीं दिया जा रहा है. जिससे छोटे मध्यम वर्ग के किसान अपने खेतों की सिंचाई करने में असमर्थ हैं. बिजली की आंख मिचौली के कारण मोटर मशीन नहीं चल पा रहा है. बरसात के मौसम में बारिश नहीं के बराबर हो रहा है. जिससे खेत में रोपाई किया हुआ धान का फसल सूख रहे हैं। जिसको लेकर मध्यम वर्ग के किसान और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. खजुरा गांव निवासी राकेश राम कहते हैं कि बिजली बिल लेने के लिए प्रतिदिन बिजली विभाग के कर्मचारी परमहंस कुमार रीडिंग बिलिंग कार्य घूम - घूमकर कर रहे हैं. बिजली विभाग के रवैया से हम सभी ग्रामीण यह ठान लिया है कि बिजली बिल लेने वाले को ही बंधक बनाया जाएगा और उच्च पदाधिकारियों को बुलाकर इसका निदान किया जाएगा. उमस भरी मौसम में पंखा तक नहीं चल रहे हैं. जिसको लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण जनता बौखलाई हुई है. इस संबंध में बिजली विभाग के जेई रामाकांत सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ऐसी समस्या को बहुत जल्द ही दूर किया जाएगा. बिजली की सप्लाई विभिन्न गांवों में नहीं के बराबर हो पा रही है.  इन दिनों बिजली की आंख मिचौनी से ग्रामीण काफी त्रस्त एवं परेशान नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों की मानें तो बिजली सही ढंग से नहीं दी जा रहा है. बिजली से जलने वाले बल्ब अपना ही मुंह नहीं देख पा रहा है. दूसरे का मुंह कहां से दिखेगा. बिजली आपूर्ति नहीं  के बराबर हो गई है और समय से बिजली भी नहीं दिया जा रहा है.जिससे छोटे मध्यम वर्ग के किसान अपने खेतों की सिंचाई करने में असमर्थ है. बिजली की आंख मिचौली के कारण मोटर मशीन नहीं चल पा रहा है. बरसात के मौसम में बारिश नहीं के बराबर हो रहा है. जिससे खेत में रोपाई की गई वह धान की फसल सूखने के कगार पर पहुँच रहे हैं. जिसको लेकर मध्यम वर्ग के किसान और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. खजुरा गांव निवासी राकेश राम कहते हैं कि बिजली बिल लेने के लिए प्रतिदिन बिजली विभाग के कर्मचारी परमहंस कुमार रीडिंग बिलिंग कार्य घूम- घूमकर कर रहे हैं. बिजली विभाग के रवैए से हम सभी ग्रामीण यह ठान लिया है कि बिजली बिल वसूलने वाले को ही बंधक बनाया जाएगा और उच्च पदाधिकारियों को बुलाकर इसका निदान किया जाएगा. उमस भरी मौसम में पंखा तक नहीं चल रहे हैं. जिसको लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण जनता बौखलाई हुई है. इस संबंध में बिजली विभाग के जेई रामाकांत सिंह से पूछे जाने पर बताया कि ऐसी समस्या को बहुत जल्द ही दूर किया जाएगा.        रिपोर्ट: संजय मल्होत्रा