चकिया /चन्दौली: भारत में राफेल आने की सूचना पाकर जहां पूरे देशवासियों में हर्ष का माहौल व्याप्त है. वहीं चकिया नगर स्थित गांधी पार्क परिसर में भारतीय जनता पार्टी चकिया मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखा फोड़ा और एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर हर्ष मनाया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह ने बताया कि राफेल का भारत में आगमन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चकिया के माटी के लाल व देश के यशस्वी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अथक प्रयासों का ही प्रतिफल है कि भारत विश्व में एक सशक्त एवं समृद्धशाली भारत का आकार ले रहा है.
युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता आशु ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के अथक प्रयासों के द्वारा ही देश का विकास संभव है और आज पूरा देश अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है. राफेल अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों की पहली खेप का भारत की भूमि पहुंचने पर बहुत-बहुत स्वागत व अभिनंदन है. इस दौरान उमाशंकर सिंह ,राघवेंद्र प्रताप सिंह , संदीप गुप्ता आशु, अरविंद मोदनवाल ,कैलाश जायसवाल, विजय विश्वकर्मा, सारांश केसरी, शुभम मोदनवाल, प्यारे सोनकर ,मनोज जायसवाल,कृष्णा चौहान ,बबलू चौहान ,रवि गुप्ता ,अजय सिंह, सौरभ रंजन, धर्मवीर चौहान मौजूद रहे.