यूपी की राजधानी से राहत भरी खबर पहली बार तीन सौ के पार नहीं पहुंचे Covid-19 मरीज

यूपी की राजधानी से राहत भरी खबर पहली बार तीन सौ के पार नहीं पहुंचे Covid-19 मरीज

 
                                                       फोटो फ़ाइल

                                                   लखनऊ:  बुधवार को यूपी की राजधानी लखनऊ के लिए राहत भरी खबर रही. जहां यहां हर रोज 3 सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाते रहे हैं वहीं मंगलवार को जांच के बाद आई रिपोर्ट में उनकी संख्या सिमटकर 247 हो गई . इस दिन किसी की मौत भी नहीं हुई. हालांकि केजीएमयू में पूर्व में भर्ती गोरखपुर व बस्ती के दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. जबकि हरदोई में चिकित्सक समेत 36 मामले पॉजिटिव आये हैं.  राजधानी के इंदिरानगर में हालात बेकाबू होने के बावजूद यहां कंटेनमेंट जोन से हटा दिया गया है. मंगलवार को इंदिरानगर के 15 लोग संक्रमण की जद में आ गए हैं. जबकि गोमतीनगर में 14 लोग पॉजिटिव मिले हैं. तालकटोरा में आठ, नाका और कृष्णानगर में 10-10 लोग वायरस की चपेट में हैं.

ऐसी तरह पारा में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई चौक, अलीगंज व सआदतगंज में पांच-पांच लोग संक्रमित मिले महानगर में छह लोग संक्रमित मिले हुसैनगंज के सात संक्रमण की चपेट में आए हजरतगंज में नौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जानकीपुरम में आठ लोग वायरस की चपेट में हैं. कैसरबाग, आलमबाग, सुशांत गोल्फ सिटी, निगोहा व अमीनाबाद में दो-दो लोग संक्रमित मिले मडियांव, विकासनगर, काकोरी, मलिहाबाद में तीन-तीन लोग संक्रमित मिले है.
केजीएमयू में जिन तीन की मौत हुई है उनमें
बस्ती के सिविल लाइन निवासी 62 वर्षीय पुरुष की कोरोना वार्ड में भर्ती था. मरीज को 23 जुलाई की सुबह चार बजे भर्ती कराया गया था. उन्हें ब्लड प्रेशर, मधुमेह की शिकायत थी। बस्ती के ही नहरिया निवासी 40 वर्षीय पुरुष की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्हें सड़क हादसे में घायल होने के बाद 25 जुलाई को भर्ती किया गया था. उधर गोरखपुर गोला बाजार निवासी 50 वर्षीय महिला को 25 जुलाई की शाम को केजीएमयू में भर्ती कराया गया था. मंगलवार दोपहर कोरोना वार्ड में उनकी भी मृत्यु हो गयी.
वैश्विक महामारी कोविड-19 की जांच अभियान में मंगलवार को आशियाना थाने में पुलिस कर्मियों सहित 131 स्थानीय लोगों की कोविड की जांच की गयी तो जांच में 12 पुलिस कर्मियों सहित सात स्थानीय लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए , जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. जिन पुलिस कर्मियों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं उनकी लोहिया अस्पताल में पुनः जांच होगी.