![]() |
फोटो फ़ाइल |
ऐसी तरह पारा में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई चौक, अलीगंज व सआदतगंज में पांच-पांच लोग संक्रमित मिले महानगर में छह लोग संक्रमित मिले हुसैनगंज के सात संक्रमण की चपेट में आए हजरतगंज में नौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जानकीपुरम में आठ लोग वायरस की चपेट में हैं. कैसरबाग, आलमबाग, सुशांत गोल्फ सिटी, निगोहा व अमीनाबाद में दो-दो लोग संक्रमित मिले मडियांव, विकासनगर, काकोरी, मलिहाबाद में तीन-तीन लोग संक्रमित मिले है.
केजीएमयू में जिन तीन की मौत हुई है उनमें
बस्ती के सिविल लाइन निवासी 62 वर्षीय पुरुष की कोरोना वार्ड में भर्ती था. मरीज को 23 जुलाई की सुबह चार बजे भर्ती कराया गया था. उन्हें ब्लड प्रेशर, मधुमेह की शिकायत थी। बस्ती के ही नहरिया निवासी 40 वर्षीय पुरुष की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्हें सड़क हादसे में घायल होने के बाद 25 जुलाई को भर्ती किया गया था. उधर गोरखपुर गोला बाजार निवासी 50 वर्षीय महिला को 25 जुलाई की शाम को केजीएमयू में भर्ती कराया गया था. मंगलवार दोपहर कोरोना वार्ड में उनकी भी मृत्यु हो गयी.
वैश्विक महामारी कोविड-19 की जांच अभियान में मंगलवार को आशियाना थाने में पुलिस कर्मियों सहित 131 स्थानीय लोगों की कोविड की जांच की गयी तो जांच में 12 पुलिस कर्मियों सहित सात स्थानीय लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए , जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. जिन पुलिस कर्मियों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं उनकी लोहिया अस्पताल में पुनः जांच होगी.