बसनी गांव में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने से गांव के लोगों में भय की स्थिति
Harvansh Patel7/21/2020 08:27:00 pm
फोटो स्रोत:Google
चन्दौली: जनपद के विकास खंड सकलडीहा के बसनी गांव में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने से गांव के लोगों में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई. मुंबई से एक महीने पूर्व पति- पत्नी गांव में वापस लौटे थे, लेकिन मात्र एक सप्ताह पूर्व पत्नी बिहार एक रिश्तेदारी के शादी समारोह में शरीक होने गई थी.जहां से वापस लौटने के बाद सर्दी ,जुखाम व बुखार की शिकायत हो गई.जिसकी जांच पति के साथ जिला चिकित्सालय पर कराई गई थी. 20 जुलाई की रिपोर्ट में दोनों पति-पत्नी पॉजिटिव पाए गए. जिसको लेकर गांव में दहशत की स्थिति बनी हुई है. हकीकत यह है कि दूसरे दिन मंगलवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम देर शाम तक दोनों को लेने नहीं पहुंची थी. इसको लेकर भी ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला. वही गांव में लॉक डाउन में भी साफ-सफाई आदि की व्यवस्था भी नहीं की गई. जबकि शासन स्तर पर कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद सेन्टाइजेशन, 500 मीटर के दायरे को सील करना, संक्रमित को तत्काल इलाज के लिए भर्ती करना आदि का फरमान जारी है. कोविड-19 अस्पताल में भी दूर व्यवस्थाओं के आलम से संक्रमित अजीज आ चुके हैं. पिछले दिनों रेवसा आईटीआई कॉलेज मैं बने कोविड-19 अस्पताल की वीडियो वायरल होने पर जिला प्रशासन की खूब किरकिरी हुई थी. रिपोर्ट:श्रीराम तिवारी/ भूपेंद्र कुमार