![]() |
प्रतीकात्मक फोटो: Google |
अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर गांव में विवादित जमीन का मामला पहले से ही कोर्ट में चल रहा है, लेकिन मंगलवार को एक पक्ष के दयाराम जायसवाल विवादित जमीन पर बाउंड्री वाल करा रहे थे . इसकी जानकारी जैसे ही दूसरे पक्ष के पिंटू को हुई. मौके पर पहुंचकर रोकना चाहा कि बाउंड्रीवाल करा रहे लोगों ने उस पर हमला बोल दिया. इधर पिंटू के परिजनों को जानकारी होते ही इधर से भी लोग दौड़ पड़े और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष के लोगों को थाने पर बैठा लिया है. मारपीट में एक पक्ष से आयुष 22 वर्ष व दूसरे पक्ष से पिंटू 34 वर्ष घायल हो गए. पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई. रिपोर्ट-भूपेन्द्र कुमार