चन्दौली में जला ट्रांसफार्मर बदले को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
Harvansh Patel7/08/2020 11:35:00 am
CHANDAULI : जनपद चंदौली के बरहनी ब्लाक अंतर्गत रामपुर गांव में बीते 4 दिनों से ब्राह्मण और राजपूत टोले में स्थित 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जला हुआ है. जिससे लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. इस बरसात में बिजली नहीं रहने से और मुसीबत बढ़ गई है. बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर के पास गांव में धरना-प्रदर्शन किया और जल्द ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने पर सैयदराजा-जमानियां मार्ग जाम करने की चेतावनी दी है. चंदौली जनपद के बरहनी विकास खंड अंतर्गत कंदवा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में 4 जून को ट्रांसफार्मर धूं- धूं करके जल गया. जिससे गांव में अंधेरा पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से अमरा विद्युत सब स्टेशन को दी, सभी ने आश्वासन दिया कि जल ट्रांसफार्मर जल्द बदला दिया जायेगा. आलम यह है कि 25 केवीए ट्रांसफार्मर के जले हुए चार दिन से अधिक समय गुजर रहा है बावजूद अभी तक विद्युत विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा है. यहां 25 केवीए ट्रांसफार्मर के जल जाने से राजपूत और ब्राह्मण टोले की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. जिसे लोग अंधेरे में रात गुजार रहे हैं. इस बरसात के मौसम में बिजली न रहने से नागरिकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जनपद के आला अफसरों के रवैये से नाराज होकर ग्रामीणों ने नए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर जबरदस्तधरना देते हुए प्रदर्शन किए. विद्युत विभाग और जिले के उच्चाधिकारियों को चेताया कि अगर जल्द ट्रांसफार्मर नहीं लगा तो ग्रामीण सड़क जाम कर रोड पर ही धरने पर बैठ जाएंगे. इस संबंध में आज भी ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से बातचीत कर जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगाने की बात मांग की. वही ग्रामीणों ने भाजपा के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के प्रतिनिधि को फोन कर 4 दिनों से विद्युत आपूर्ति बंद होने से अंधेरे में रहने की अपनी परेशानी को बताया. जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर जला ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा. आक्रोश व्यक्त करने वालों में राकेश सिंह, सिगड़ी यादव, बाला तिवारी, विवेक तिवारी,अभय तिवारी, शुभम तिवारी,नितिन उपाध्याय सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे. Report: Shriram Tiwari Tags: #purvanchalnewsprint. #dmchandauli. #vidyutvibhagchandauli.