
फोटो- गिरफ्तार युवक

चन्दौली: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति अभद्र व अशोभनीय टिप्पणी सहित कानपुर के थाना चौबेपुर अन्तर्गत घटित ह्रदयविदारक घटना के समर्थन में टिप्पणी करना एक शख्स को काफी महंगा पड़ा. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. सोशल मीडिया सेल चन्दौली द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर की जा रही निगरानी के दौरान फेसबुक पर किये एक पोस्ट में उक्त शख्स के फेसबुक प्रोफाइल व पोस्ट का स्क्रीनशॉट व प्रोफाइल लिंक साइबर सेल चन्दौली सहित उल्लेखित पते के आधार पर प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा को तत्काल आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु भेज किया गया था. जिस सम्बन्ध में कोतवाली सकलडीहा में मु0अ0सं0- 86/20 धारा 504/505 भादवि व 67 आईटी एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तार का प्रयास किया जा रहा था. इस क्रम में रविवार की शाम को प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा, उ0नि0 मधुसूदन राय चौकी प्रभारी नई बाजार थाना सकलडीहा मय हमराह फोर्स ने अभियुक्त प्रशान्त पाण्डेय पुत्र विजय पाण्डेय निवासी विजौरा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली को उसके घर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है.