![]() |
pnp फोटो: पकड़े गए अभियुक्त व बरामद सामान |
पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल के निर्देश पर पूरे जनपद में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में सैयदराजा पुलिस व क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि सैयदराजा थाना क्षेत्र में यूपी-बिहार बार्डर पर नेशनल हाईवे के पास बहुत दिनों से विभिन्न राज्यों के ड्राइवरी लाइसेंस
( DL) व अन्य दस्तावेज बनाने का काम एक गिरोह धड़ल्ले से कर रहा है. इस गिरोह का संचालनकर्ता क्षेत्रीय लोग ही है. इसके बाद पुलिस टीम ने गिरोह के लोगों को रंगेहाथ पकड़ने की योजना तैयार किया. इसके बाद सैयदराजा थाना प्रभारी व क्राइम ब्रांच टीम ने उनके नेशनल हाईवे के अड्डे पर छापेमारी कर फ़र्ज़ी डीएल और दस्तवेज बनाने वाले अंतरप्रांतीय गिरोह के तीन सदस्यों को धर दबोचा. जबकि दो सदस्य भागने में सफल रहे. पकड़े सदस्यों के पास से भारी मात्रा में बिहार, राजस्थान, कर्नाटक, झारखंड आदि राज्यों के फर्जी डीएल, आधार कार्ड, बीमा के कागजात, टैक्स टोकन मनी रसीद, ई-परिवहन टैक्स टोकन रसीद, सरकारी चेकपोस्ट रिपोर्ट रसीद ,आरसी पेपर, लैपटॉप, बोर्ड, प्रिंटर मशीन, कंप्यूटर समेत 1210 रुपये नगदी बरामद किया गया. पकड़े गए लोग काफी समय से फ़र्ज़ी दस्तवेज बनाने के धंधे लिप्त थे. ये घंटे भर में किसी भी राज्य के ड्राइवरी लाइसेंस व अन्य दस्तावेज तैयार कर देते थे. यह अंतरराज्यीय गिरोह काफी दिनों से काम कर रहा था. पकड़े गए गिरोह के सदस्यों में रितेश कुमार विश्वकर्मा, वाजिद अली व सोनू कुमार शामिल हैं. यह तीनों सैयदराजा थाना क्षेत्र के बरठी कमरौर गांव के रहने वाले हैं. जबकि मौके से दो अभियुक्त अशोक कुमार निवासी नारायणपुर और नेहरू निवासी बरठी कमरौर थाना सैयदराजा भागने में सफल रहे. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 124/ 20 के अंतर्गत धारा 419, 420,कि 420 467, 468 471 भारतीय दंड विधान का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की है. इनकी गिरफ्तारी और बरामदगी में सैयदराजा थाना प्रभारी तथा स्वाट टीम प्रभारी के अलावा उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, उमाशंकर तिवारी व उमाकांत यादव, आनंद सिंह कांस्टेबल संजीव कुमार राय, अमित कुमार यादव, आनंद कुमार , अमित कुमार देवेंद्र सरोज, अमृतांशु मिश्रा आदि शामिल रहे. रिपोर्ट: श्रीराम तिवारी/भूपेंद्र कुमार