![]() |
फ़ोटो pnp: एसडीएम का घेराव करते व्यापारी |
दरअसल, दस दिन पूर्व मुगलसराय में कोरोना के बड़े संख्या में मरीज मिलने के बाद लॉक डाउन लगा दिया गया था. जिसके बाद से सभी दुकान पूरी तरह से ब़ंद थे. जिसका समय रविवार को समाप्त हो गया. जिसके बाद सोमवार को दुकानें खोली गयी लेकिन पुलिस द्वारा उसे बंद करा दिया गया. जबकि आदेश दस दिन का था. विरोध स्वरुप व्यापारियों ने एसडीएम मुगलसराय की गाड़ी का घेराव कर दिया. जिसके बाद जल्द निस्तारण की बात कहे जाने पर व्यापारी मानने को तैयार हुए. रिपोर्ट :भूपेंद्र कुमार