Chandauli: वाराणासी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में चकिया तहसील के वनभीषमपुर ग्राम पंचायत व तहसील मुख्यालय पर पहुँच कर स्थलीय निरीक्षण किया तथा क्षेत्र में साफ-सफाई संचारी रोग नियंत्रण तथा चंद्रप्रभा वन रेंज के चकिया क्षेत्र में कराये गये वृक्षारोपण की जानकारी लिया.
वाराणासी मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल सबसे पहले जनपद के चकिया तहसील क्षेत्र के वनभीषमपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होने आंगनबाड़ी केन्द्र व एनम सेंटर निरीक्षण कर कमियों को दुरूस्त करने का हिदायत दिया. वहीं गांव के साफ सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया. जिसके बाद वे तहसील मुख्यालय पर पहुंच नगर के वार्डों का निरीक्षण कर साफ-सफाई की पड़ताल किया और आम जनता की समस्याओं की जानकारी लेते दिखे. यहां पर गंदगी पर साफ सफाई के विषय में सफाई कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए. यहां शमशेर नगर वार्ड स्थित रोडवेज स्थल की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए शासन को रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिया. इसके बाद उन्होने संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर कोविड-19 की जांच की जानकारी लिया. जिसके बाद उनके द्वारा तहसील सभागार में अधिकारियों संग बैठक की गयी. जिसमें जिलाधिकारी नवनीत चहल व एसपी हेमंत कुटियाल भी शामिल रहे. बैठक में कोविड- 19 से बचाव के लिए शासन द्वारा जो निर्देश आ रहे है, उनका सख्ती से पालन कराने को निर्देशित किया. इसके बाद एसपी द्वारा खुद सडक पर निकल कर बिना मास्क के लोगों का चालान भी किया गया. वाराणासी कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान शुरू से अंत तक डीएम हेमंत कुटियाल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. रिपोर्ट:भूपेंद्र कुमार