 |
फोटो- बलुआ थाना: मृत युवती का रखा शव |
चन्दौली: जनपद के टांडा कला घाट पर गंगा में एक अज्ञात महिला कि लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. आशंका व्यक्त की जारही है कि उस महिला की हत्या करके लाश गंगा में फेंक दिया गया है. वैसे खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घाट के मल्लाहों ने मृत युवती के शव को बाहर निकल दिया है. युवती की उम्र 30 वर्ष है.वह शादीशुदा है. वह ब्लू कलर की छींट बार्डर की साड़ी व ब्लाउज पहनी है. युवती के मौत को लेकर कई तरह कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि पुलिस उस युवती के शव को बाहर निकलते ही शिनाख्त करने में जुट गई है. फिलहाल युवती द्वारा आत्महत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
रिपोर्ट: श्रीराम तिवारी