दुर्गावती (कैमूर): वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए प्रशासन काफी सख्त दिख रहा है. क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस पेट्रोलिंग गश्त सायरन बजाते हुए कर रही है. क्षेत्र में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बाजारवासियों और क्षेत्रवासियों से अपील की है कि आपस में दूरी बनाकर ग्राहकों को सामान दिया जाए और बिना मास्क पहने घर से बाहर ना निकले अन्यथा चालान किया जाएगा. उन्होंने जिला पदाधिकारी के निर्देश का पालन करना जरूरी है. नहीं तो जो व्यक्ति दुकानदार या आम पब्लिक लॉकडाउन का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ बड़ी से बड़ी कार्रवाई की जाएगी. बेवजह बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूमने वाले लोगों से पुलिस जुर्माना वसूल रही है. और इसके बाद भी लोग नहीं मानेंगे तो विवश होकर कार्रवाई करने के लिए पुलिस तैयार हैं. वैश्विक महामारी को देखते हुए यह बहुत जरूरी है. वैश्विक महामारी एक ऐसी बीमारी है जिससे कोई भी देश या समाज अछूता नहीं है. चाहे किसी भी उम्र का व्यक्ति हो वह इससे बच नहीं सकता है. अमीर हो या गरीब सामान्य नागरिक या बड़ा नेता या अधिकारी सभी इसके चपेट में आ सकते हैं. अभी तक तमाम प्रयासों के बाद भी जिसकी कोई दवा या टीका उपलब्ध नहीं हो सका है. पूरी मानव जाति जिसके सामने घुटनों के बल पर बैठी है. ऐसे कोरोना वायरस वैश्विक महामारी जैसे ताकतवार दुश्मन से बचने का एकमात्र उपाय है. सतर्कता बरतना जरूरी है. प्राकृतिक के साथ छेड़खानी करने का यह खामियाजा आज हम सब उठा रहे हैं. यह तो तय हो गया है कि प्राकृतिक के सामने इंसान बहुत छोटे हैं और इसके साथ खिलवाड़ करने का खतरा हमें कभी नहीं उठाना चाहिए. रिपोर्ट: संजय मल्होत्रा
दुर्गावती पुलिस सख्ती से करा रही लॉक डाउन का पालन
7/27/2020 05:32:00 pm
Tags