![]() |
फोटो pnp: हॉटस्पॉट बना धानापुर कस्बा |
स्थानीय कस्बा निवासी चालीस वर्षीय युवक की तबियत करीब दो सप्ताह पूर्व में खराब हुई थी, जहां एक निजी अस्पताल में दवा कराया. जब तबियत में सुधार नहीं हुई तो परिजनों नें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां डाक्टरों नें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इसी प्रकार जिला अस्पताल, बीएचयू व कबीर चौरा भी लेनें से इंकार कर दिया और आगे रेफर करते गए. इसके बाद परिजनों नें एक निजी चिकित्सालय में ले गए.
बीते शनिवार की शाम करीब चार बजे युवक की मौत हो गई. जब रविवार को मृतक की रिपोर्ट पाजिटिव आई तो हड़कंप मच गया. इस संबंध में एडीओ पंचायत बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि रविवार को देर रात में युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.जिसके बाद सोमवार को सील व सैनेटाइजिंग करनें का काम शुरू हुआ. इस मौके पर बीडीओं सुशील मिश्रा, एडीओ पंचायत बैजनाथ प्रसाद, सीएचसी अधिक्षक जेपी गुप्ता, ग्राम प्रधानपति रामशरण यादव, आशा, एनएएम व सफाईकर्मी मौजूद रहे. रिपोर्ट-भूपेंद्र कुमार
![]() |
फोटो pnp: कोरोना संक्रमण से उपाय सूूूझाते अधिकारी |