ग्रामीण अंचल में सपा कार्यकर्ताओं के सिर चढ़कर बोला राष्ट्रीय अध्यक्ष का बर्ड डे पार्टी
Harvansh Patel7/01/2020 09:22:00 pm
◆ पूर्व मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव के जन्म दिवस पर गरीबों में बांटा गया राशन चन्दौली: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण अंचल में भी कार्यकर्ताओं पर सर चढ़कर बोल रहा था. बच्चा-बच्चा अखिलेश यादव के दीर्घायु की कामना कर रहे थे. विकास खंड सकलडीहा के रेवसा ग्राम प्रधान के आवास पर अनोखे तरीके से पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन यादव व संतोष ने गरीबों में राशन वितरण के बाद केक काटकर जन्मदिन मनाया. कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि अखिलेश यादव गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं. उनके जन्मदिन पर गरीबों में राशन वितरण करने का कार्य प्रतिवर्ष किया जाएगा इस मौके पर विजय गोंड बॉर्डर ,राजू भाई, गंगाराम, संतोष शर्मा ,अंतू, बल्लू दादा, श्याम बालक, गोलू यादव, विकास यादव, अंकित यादव, राकेश यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.