सपाइयों ने अखिलेश यादव के जन्म दिवस पर हवन पूजन कर दीर्घायु की कामना
7/01/2020 08:20:00 pm
चंदौली: मुगलसराय मानस नगर शिव मंदिर प्रांगण में बुधवार को सपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन हवन पूजन कर उनकी लंबी दीर्घायु की कामना की. खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव के नेतृत्व में शिव मंदिर प्रांगण में हवन पूजन कर उनकी लंबी उम्र के लिए मिन्नत मांगी गई. कहा- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गरीबों, मजदूरों, किसानों के मसीहा के रूप में काम करने का काम किया है. इनके जन्मदिन पर हम लोग हवन पूजन के माध्यम से इनकी लंबी उम्र की कामना करने का काम कर रहे हैं. इस मौके पर लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव धीरज यादव धीरू, जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव ,बिट्टू यादव, नीरज आदि मौजूद रहे. Report: Shriram Tiwari
Tags