दुर्गावती: बिहार राज्य के कैमूर जनपद अंतर्गत थाना क्षेत्र के यूपी-बिहार सीमा सरहद ककरैत घाट पथ मार्ग से पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 216 बोतल शराब जो बाईक से ले जा रहे थे, बरामद किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती पुलिस जीटी रोड पर गश्त कर रही थी, तभी जहां तेज गति से बाइक पर शराब को लेकर भाग रहे शराब तस्कर को पुलिस ने रुकवा कर जब तलाशी लिया गया. इस दौरान उसके पास से 216 बोतल शराब बरामद किया गया है. पकड़े गए शराब तस्कर सोनू सिंह ग्राम बरहुती कोचस थाना परसथुआ निवासी एवं दूसरा दिनेश राम ग्राम नैनाकोन थाना परसथुआ निवासी हैं. ये होंडा मोटरसाइकिल संख्या बीआर 24 भी 7884 गाड़ी पर यूपी से अवैध शराब की तस्करी करते पकड़े गए हैं. बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब की तस्करी जारी है. दरअसल, दुर्गावती थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर आए दिन शराब तस्कर पकड़े जा रहे हैं. जबकि शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए दुर्गावती पुलिस ने काफी सख्ती बरत रही है. उसके बावजूद भी शराब तस्कर ढाक के तीन पात करते नजर आ रहे हैं. पकड़े गए शराब तस्करों का मेडिकल जांच कराने के बाद पुलिस ने भभुआ जेल भेज दिया. Report:Sanjay Malhotra