लखनऊ: यूपी की राजधानी में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में 48 नए मरीज सामने आए वहीं दूसरी ओर 108 एम्बुलेंस कार्यालय में कोरोना फैल गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद 102, 108 एम्बुलेंस कॉल सेंटर के ऑफिस को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. यहां कॉल सेंटर के 32 कर्मी संक्रमित पाए गए हैं. जबकि इसके अलावा तीन मरीज संक्रमित परिवार के, चार उदयगंज, एक सीआरपीएफ, एक पुलिस, दो टुड़ियागंज, एक मवैया समेत इलाके से शामिल हैं. वहीं शुक्रवार को मंत्री, कर्मी, सिपाही, रेजीडेंट डॉक्टर समेत 47 लोगों में कोरोना पाया गया था. आलम यह है कि इन इलाकों में दहशत फैल गई है. सीएमओ की टीम ने गुरुवार को सात सौ से अधिक मरीजों का सैंपल इकट्ठा किया था. इसमें 47 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे, जिनमें संक्रमित मरीजों में 15 महिला व 32 पुरुष हैं.
460 सैंपल भेजे गए जांच के लिए : खबर के अनुसार इसमें गोमती नगर में 14, रिजर्व पुलिस लाइन में सात, अर्जुनगंज में दो, इंदिरानगर में तीन, कृष्णानगर में एक, जानकीपुरम में दो, तेलीबाग में एक, एल्डिको में तीन, गौतमपल्ली मेें एक, नरही में एक, बालागंज में एक, जियामऊ में दो, लालबाग में एक, सीतापुर रोड का एक, शक्तिनगर का एक, हैदरगंज का एक, केजीएमयू का एक रेजीडेंट, एक डेंटल हाईजिनिस्ट, तालकटोरा का एक, अलीगंज का एक, आलमबाग के एक रोगी में कोरोना पाया गया है। वहीं, 460 सैंपल जांच के लिए भेजे गए.
22 मरीजों ने दी कोरोना को मात: राजधानी में 22 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इसमें केजीएमयूू में दस, एसजीपीजीआइ में सात, एलबीआरएन की तीन, आरएमएल का एक व आरएसएम का एक मरीज शामिल हैं. उन्नीस क्षेत्रों को नया कंटेनमेंट जोन बनाया: राजधानी में नए 19 कंटेनमेंट जोन बनाया है. इसके अलावा पांच क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से हटाया गया है. अब कुल 151 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं. सीएमओ की टीम ने तेलीबाग, इंदिरापुरी, एसजीपीजीआइ, शारदानगर, एल्डिको, नीलमथा क्षेत्रों में संक्रमण मुक्ति के लिए अभियान चलाया गया। टीम ने 2387 घरों का भ्रमण कर 10200 लोगों का स्वास्थ्य ब्योरा जुटाया
कोरोना कंटेनमेंट जोन से मुक्त हुए ये क्षेत्र: विनयखंड, गोमतीनगर विरामखंड, गोमतीनगर सेक्टर ओ, अलीगंज सेक्टर एन, अलीगंज रहीमनगर, नई बस्ती है.