सासाराम (बिहार): इंडिया रेलवे शु शाईन वर्क्स यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष , संस्थापक सह पूर्व सासाराम लोकसभा प्रत्याशी सह आम आदमी पार्टी के अनुसूचित जाति जनजाति बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष राम एकबाल राम तन- मन-धन से गरीब तबके के लोगों की सेवा करने में लगे हुए हैं.
बिहार में सासाराम रोहतास जिला के शिवसागर प्रखंड ग्राम पंचायत महमदपुर गांव में गरीब असहाय वंचित परिवार जिन्हें अभी तक राशन कार्ड नहीं मिला था, उन्हें कार्ड मुहैया करवा रहे हैं.
क्या कहते हैं ग्रामीणजन: क्षेत्र के रामाशंकर सिंह, दुर्गा देवी, सीता देवी,संतोष साह, चिंता देवी, मंजू प्रसाद, धनवंती देवी, सुषमा शर्मा, कलावती देवी, नरेंद्र चेरा ,
रेखा देवी, उमाशंकर प्रसाद,
बिना देवी, रामप्रवेश प्रसाद,
स्मिता वर्मा, प्रिया देवी, रिंकू देवी आदि लोगों ने बताया कि राम एकबाल राम का बहुत बड़ा योगदान है, जिन्होंने राशन से वंचित गरीब परिवार को नया राशन कार्ड शासन- प्रशासन से लड़कर बनवाया है. मौजूदा समय मे गरीबों की लड़ाई लड़ने वाला और कोई दूसरा नेता दिखाई नहीं दे रहा है.
दूसरा नेता जो भी है, वह अपना राजनीतिक रोटी सेकने के लिए चुनावी सीजन में क्षेत्र का दौरा करते हैं. और अपने आप को गरीबों का हितैषी बताते फिरते हैं. विधानसभा चुनाव सिर पर चढ़कर बोल रहा है, और गरीबों की कोई सुनवाई नहीं हो रहा है इसका करारा जवाब विधानसभा चुनाव में दिया जाएगा .