मोहनिया/कैमूर: मोहनिया रेलवे स्टेशन रोड में एक चाय की दुकान पर अपराधी आपस भिड़ गए. एक ने ताबड़तोड़ गोली मार दूसरे की हत्या कर दी, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. लोगों को कहते यह सुन गया कि यहां जंगलराज कायम हो गया है.
कैमूर में पुलिस का खौफ खत्म सा हो गया है, तभी तो अपराधी खुलेआम सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. यह घटना इसका जिसका जीता- जागता उदाहरण हैं. इस घटना से दहशतज़दा हो गए हैं.
खबर है कि रविवार की सुबह मोहनिया रेलवे स्टेशन रोड बाजार में एक अपराधी ने दूसरे अपराधी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि घटना स्थल से मात्र थोड़ी दूर पर ही डीएसपी आवास एवं 100 मीटर की दूरी पर मोहनिया थाने में दर्जनों पुलिस हर दम रहती है.
उसके बावजूद अपराधी बेखौफ होकर बड़ी से बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में सफल होते नजर आ रहे हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना के थोड़ी देर बाद पहुंची पुलिस ने अपराधी के शव को बरामद करते हुए थाने ले गई.
और लिखा पढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि मृतक इंद्रजीत चौधरी पहले से ही अपराधिक किस्म का था, जिसके ऊपर दर्जनों मुकदमा दर्ज हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक इंद्रजीत चौधरी ने पिछले साल दुर्गा पूजा के दिन एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दिया था. जिसके आरोप में जेल की सजा काट रहा था अभी पिछले माह ही एक हत्या के मामले में जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आया था. पहले से उसके फिराक में लगे दूसरे अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
घटना के बारे में क्या कहते हैं पदाधिकारी: डीएसपी मोहनिया रघुनाथ सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे.
वे जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. रिपोर्ट:संजय मल्होत्रा