दुर्गावती (कैमूर): थाना क्षेत्र अंतर्गत यूपी बिहार सरहद पर खजुरा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.सूचना पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया. मृतक मोहम्मद मंसूर मियां पिता रहमान मियां ग्राम पतरोड़ीह थाना व जिला गिरिडीह झारखंड निवासी बताया गया है.
दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि अपने घर से कई वर्षों पूर्व फकीर के रूप में अपना घर छोड़ दिया था. परिजनों को यह आशा नहीं थी कि कभी फकीर मंसूर मियां से मुलाकात भी हो सकती है. लेकिन ऊपर वाले की महिमा कहे या खुदा की देन कि मरने के बाद भी शव से मुलाकात परिजन कर लेंगे. रिपोर्ट: संजय मल्होत्रा।