![]() |
फोटो pnp:नहर में फेंका गया डस्टबिन |
शहाबगंज(चन्दौल): स्थानीय विकास खंड के भोड़सर गांव में प्रधान एवं सफाईकर्मी की लापरवाही से गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जहां वैश्विक महामारी के दौर में शासन एवं प्रशासन स्तर से गांवों में गंदगी साफ करने के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है, वहीं ऐसी परिस्थिति में भोड़सर गांव में नहर के किनारे कूड़ा फेंकने के लिए महीनों पहले लगवाई गई डस्टबिन लापरवाही का शिकार हो गई है. कूड़ा फेंकने वाला डस्टबिन नहर में फेंका दिखता है. फिर भी जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. आलम यह है कि ग्रामीण अब अपना कूड़ा तो नहर में फेंक रहे हैं या फिर सड़क के किनारे. ऐसी परिस्थिति में गंदगी के कारण गांव में संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ गया है. ग्रामीण सलाम, धर्मु साहनी ,वृजेश यादव सुनील साहनी ,धनेश, इलियास ,इसुक साह ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था जल्द से जल्द कराने की मांग की है. साथ ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग भी उठाई हैं.