 |
प्रतीकात्मक फोटो |
● एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा- ट्रांजिट रिमांड पर यूपी लाया जाएगा लखनऊ. सरकारी सूत्रों की खबरों पर विश्वास करें तो मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर में पकड़े गए मोस्ट वांटेड विकास दुबे को एमपी पुलिस इंदौर में हैंडोवर करेगी. वहां से यूपी एसटीएफ पुलिस चार्टर्ड प्लेन में विशेष सुरक्षा के बीच लेकर आएगी. कुख्यात अपराधी विकास दुबे को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूपी पुलिस उसे लाना चाहती है. ताकि उसके यूपी आने के रास्ते का किसी को पता न चल सके. इस बाबत अन्य कोई इंतजाम करना भी पढ़ा तो पुलिस इसे काफी गोपनीय रखेगी. उत्तर प्रदेश में लाने के बाद उसे कहां रखा जाएगा यह भी अति गोपनीय रखा जा रहा है. वहीं विकास दुबे की गिरफ्तारी पर एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया के तहत विकास दुबे पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उसे ट्रांजिट रिमांड पर यूपी लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि विकास दुबे के बाकी फरार साथियों पर भी जल्द शिकंजा कसा जाएगा. पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर की विकास दुबे के यूपी पुलिस के हाथ नहीं लगा तो वे बोले की एडीजी प्रशांत कुमार ने कि पूरे देश की पुलिस एक है. यूपी और एमपी पुलिस अलग-अलग नहीं है. इसको सफलता या असफलता से नहीं देखा जाना चाहिए.