![]() |
PNPफोटो: मुंह मीठा कराते शुभम के परिजन |
◆ शुभम चौधरी ने 83 प्रतिशत अंक लाकर जनपद का किया नाम रोशन
कैमूर (भभुआ): CBSE के दसवीं की परीक्षा में रतवार (भभुआ ) डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शत-प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा पास करते हुए अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराया है. विद्यालय के प्राचार्य ने छात्र- छात्रओं तथा शिक्षकों को सफलता के लिये बधाई एवं शुभकामना दी. राज कृत कन्या मध्य विद्यालय रामगढ़ की शिक्षिका शुभम चौधरी की मां मालती देवी ने दसवीं बोर्ड में बेटे द्वारा 83 प्रतिशत अंक लाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शुभम शुरू से ही पढ़ने में मेधावी था. इस संदर्भ में खास बातचीत में युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव अशोक चौधरी ने बेटे की सफलता पर हर्षोत्साहित होते हुए कहा की शुभम ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर निश्चित रूप से सबका मन बढ़ाया है, यह उसके कड़ी मेहनत का फल है जिसका श्रेय विद्यालय के सभी शिक्षकों को जाता है.विद्यालय परिवार के कुशल निर्देशन एवं अभिभावकों की देखरेख में परीक्षा की अच्छी तैयारी की थी. अच्छे अंक प्राप्त करने के बाद शुभम ने बताया कि घर पर ही तैयारी किया था किसी कोचिंग का
और आगे भी अथक मेहनत के बदौलत मुकाम हासिल करना है. शुभम की सफलता पर सभी शिक्षक एवं समाजसेवियों ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की
कामनाएं की है. रिपोर्ट:राकेश कुमार