![]() |
प्रतीकात्मक तस्वीर: pnp |
दुर्गावती(कैमूर), Purvanchal News Print: थाना क्षेत्र अंतर्गत चिपली गांव के समीप छज्जूपुर पोखरा सड़क से तीन शराब तस्करों को शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुरनी गांव निवासी शराब तस्कर तुलसी शर्मा के पास से तीन शराब की बोतलें बरामद की गई. साथ ही शिवकुमार तथा मंटू प्रजापति दोनों दुर्गावती क्षेत्र के कुलहरिया निवासी के पास से 28 बोतल देसी शराब बरामद किया गया है.
इन तस्करों के साथ में दोनों की मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने थाने ले आई है. पुलिस ने गिरफ्तार कर शराब तस्करों को मेडिकल जांच कराते हुए जेल भेज दिया है. रिपोर्ट:संजय मल्होत्रा