Chandauli: मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने 101 वृक्ष लगाए
Harvansh Patel7/16/2020 05:42:00 pm
pnp फ़ोटो: पेड़ लगाते ट्रस्ट के सदस्य
शहाबगंज(चन्दौली): " एक पेड़ एक ज़िन्दगी अभियान " के अन्तर्गत मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने 101 वृक्ष लगाया. साथ ही पूर्व में लगाये गये सभी वृक्षों की सिंचाई की गयी. पौधों की सिंचाई के दौरान क्षेत्रवासियों ने अभूतपूर्व योगदान दिया. पेड़ लगाने का काम लेवा इलिया मार्ग बिलासपुर से शहाबगंज स्टैण्ड तक किया गया.
PNP फोटो: पौधों की सिचाईं करते लोग
वृक्षारोपण में प्रमुख रुप से डा.रंजीत जायसवाल,बंशनारायण यादव,रामजनम यादव,राम अशीष,कल्लन यादव,विनोद कुमार मौर्या,सतीश मौर्य,अजय सिंह,नन्दलाल पासवान,अवधेश सिंह,सत्यानन्द रस्तोगी,चमचम,रामकुमार बाबा, बीरुद्दीन, मु.असजद ,सुमन्त कुमार मौर्य,कल्लन जायसवाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे.
pnp फोटो: पेड़ लगाने की तैयारी करते सदस्य
इस मौके पर सहयोग के लिए मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया. रिपोर्ट:भूपेंद्र कुमार