चन्दौली: COVID-19 चैन को तोड़ने को डीएम ने लगाई अधिकारियों की फौज
Harvansh Patel7/20/2020 02:46:00 pm
स्रोत:Google
◆ जनपद में एकीकृत कोविड कमांड व कंट्रोल सेंटर की गई स्थापना सीडीओ करेंगे निगरानी ◆ ढाई दर्जन से अधिक अफसरों को मिली जिम्मेदारी, अलग-अलग टीमें करेंगी अपना काम CHANDAULI, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट- 20 July 2020: मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के निर्देश पर अब चन्दौली में कोविड-19 के चैन को तोड़ने के लिए एक कमांड व कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है ताकि यहां कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती जा रही संख्या को रोक जा सके. रविवार की देर शाम तक संक्रमित मरीजों की संख्या 5 सौ के करीब पहुंच गई . पिछले एक पखवारे से हर दिन एक दर्जन से अधिक मरीज पॉजिटिव आ रहे हैं. शासन के निर्देश के क्रम में चन्दौली जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कुल ढाई दर्जन से अधिक अधिकारियों की टीम बनाई गई हैं, साथ ही इनके मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं. इसे भी पढ़े: Covid-19: शहाबगंज कस्बा में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से इलाका सील इन टीमों की निगरानी मुख्य विकास अधिकारी चन्दौली करेंगे. डीएम के जारी निर्देश के मुताबिक अब जनपद में एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है. इस नियंत्रण केंद्र के अधीन अधिकारियों की बड़ी फौज रहेगी. इस टीम में चन्दौली के सीएमओ, एडीएम (वित्त एवं प्रशासन), अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सर्विसलांस अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला डीपीआरओ, जिला ईपीडोमियोलॉजिस्ट समेत समस्त तहसीलों के एसडीएम व पुलिस सर्किल के क्षेत्राधिकारी के साथ सभी नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी शामिल किए गए हैं. इस क्रम में नौ वर्किंग सेक्टर ( कार्य एवं दायित्व क्षेत्र) बनाया गया है. इसमें अलग-अलग विषयों यानि सेक्टर की इस जिम्मेदारी को पूर्ण करने के लिए 3 से 7 सदस्यीय टीम बनाई गई है. यह जरूर है कि कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं जिनको कई टीमों में सदस्य रहते हुए कार्य करना पड़ेगा. ये सारी टीम अपनी रिपोर्ट सीडीओ चन्दौली को सौंपेंगे और इस दौरान किसी भी समस्या का तत्काल समाधान भी निकाला जाएगा. रिपोर्ट: भूपेन्द्र कुमार व श्रीराम तिवारी