● Uttar Pradesh News In Hindi
धानापुर कस्बा स्थित शहीद पार्क में सकलडीहा उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने ध्वजारोहण कर 16 अगस्त 1942 क्रान्ति के अमर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. वहीं क्षेत्राधिकारी भुनेश चिकारा की उपस्थिति में पुलिस कर्मियों द्वारा गॉर्ड ऑफ़ आनर भी दिया गया.
![]() |
अमर सपूतों को नमन फोटो:pnp |
●Purvanchal News Print
धानापुर/चन्दौली: 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न सरकारी भवनों कार्यालयों एवं विद्यालयों में तिरंगा ध्वज फहराकर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.
इसे भी पढ़े: Covid-19: चन्दौली में दो विदेशी सहित 61 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले
झंडारोहण करते अतिथिगण फोटो:pnp
ध्वजारोहण के क्रम में धानापुर कस्बा स्थित शहीद पार्क में 10 बजे उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने ध्वजारोहण कर 16 अगस्त 1942 क्रान्ति के अमर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. क्षेत्राधिकारी भुनेश चिकारा की उपस्थिति में पुलिस द्वारा गॉर्ड ऑफ़ आनर भी दिया गया.
इसे भी पढ़े: भाजपाइयों ने युग पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को किया नमन
ब्लॉक मुख्यालय पर बीडीओ सुशील कुमार मिश्रा,थाना भवन पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधीक्षक डा.जे.पी.गुप्ता, ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कन्हैया लाल, शहीद हीरा सिंह राजकीय पीजी कालेज पर प्राचार्य आर.एन.शर्मा, महामाया राजकीय आई टी पालीटेक्निक कालेज के प्राचार्य के.के.श्रीवास्तव, अमर वीर इण्टर कालेज पर प्रधानाचार्य अजय शेखर सिंह,जनता जनार्दन इण्टर कालेज डबरिया पर प्रधानाचार्य राम जी प्रसाद भैरव, अमर शहीद विद्या मन्दिर शहीदगाँव पर प्रधानाचार्य मोती हरिजन, स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल पर प्रबन्ध निदेशक खां मोहम्मद अनीस ने ध्वजारोहण किया.
[भूपेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट]