● Uttar pradesh News In Hindi
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन एवं क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ के साथ मय पुलिस,पीएसी और सीआरपीएफ बल ने नोनवट, देवरी, औरवाटाड़ आदि पहाड़ी क्षेत्र के जंगली एवं दूरस्थ इलाकों में मयफोर्स सघन कॉम्बिंग किया.
![]() |
चंदौली नौगढ़ के जंगल में पुलिस की कॉम्बिंग फोटो:pnp |
● Purvanchal News Print
इसे भी पढ़े: भाजपाइयों ने युग पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को किया नमन इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन एवं क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ के साथ मय पुलिस बल व पीएसी बल तथा सीआरपीएफ बल के साथ नोनवट, देवरी, औरवाटाड़ आदि पहाड़ी क्षेत्र के जंगली एवं दूरस्थ इलाकों में मयफोर्स सघन कॉम्बिंग की गयी.
चंदौली: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों और वनवासियों से समन्वय स्थापित करने के साथ ही सुरक्षा की भावना बनायें रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघन काम्बिंग किया जा रहा है.
स्थानीय लोगों से बातचीत कर लाभप्रद सूचनाओं के संकलन सहित किसी भी प्रकार की समस्या अथवा सूचना पर तत्काल अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया.
[भूपेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट]