दुर्गावती/ कैमूर: जनपद के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सावठ निवासी रमेश तिवारी की 16 वर्षीय पुत्री रिचा कुमारी की नदी में डूबने से मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम युवती शौच करने के लिए गई हुई थी कि अचानक पैर फिसलने से नदी में गिर गई. वह नदी में गिरते ही तेज पानी की धार में बहने लगी. उसके साथ गांव की कुछ महिला भी गई हुई थीं. जो युवती के घर जाकर इस घटना की जानकारी परिवारीजनों को दी. जिसके बाद परिवार वालों ने काफी खोजबीन शुरू कर दिया लेकिन अंधेरा होने के कारण कहीं अता-पता नहीं चल सका और जब सुबह हुआ तो पता चला कि अकोड़ी गांव के पास दुर्गावती नदी के किनारे युवती का शव तैरता हुआ दिखाई दिया. क्षेत्रीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना दुर्गावती पुलिस को दी तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.प्रतीकात्मक तस्वीर