![]() |
फोटो pnp: श्रीराम भूमि पूजन पर दीप जलाते ग्रामीण |
दुर्गावती/कैमूर: अयोध्या में भूमि पूजन के शुभ अवसर पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला कैमूर इकाई ने 101 दीप जलाकर धूम धाम से दीपावली मनाया गया. शहर के एकता चौक स्थित बाबा औघड़ मंदिर एवं एकता चौक पर 101 मिट्टी का दिया जला कर खुशियां मनाई गई. करणी सेना के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह ने कहा कि आज का दिन दीपावली की तरह मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रेम सिंह ने कहा कि हमारा 500 साल का वनवास खत्म हुआ है. जिसका इंतजार हम सभी राम भक्तों को काफी दिनों से था. आज इस मौके पर करणी सैनिकों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर कर खुशी मनाया. चौक पर जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए. इस मौके पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह नगर अध्यक्ष विवेक सिंह बालाजी जिला मंत्री नीरज सिंह, करणी सैनिक मनीष सिंह आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.[संजय मल्होत्रा ब्यूरो चीफ कैमूर, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट]