दुर्गावती पुलिस ने 182 बोतल शराब के साथ दो तस्करों को धर दबोचा

दुर्गावती पुलिस ने 182 बोतल शराब के साथ दो तस्करों को धर दबोचा



फोटो: बरामद शराब
                                            दुर्गावती /कैमूर: 
थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहेरा पानी टंकी के पास से 182 बोतल शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. शराब तस्कर तिलेश्वर राम ग्राम चेहरीया निवासी बताया गया है तो दूसरा कृष्ण कुमार ग्राम बहेरा निवासी शामिल है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों शराब तस्कर इतना शातिर है कि उत्तर प्रदेश से शराब ले आकर बिहार में गांव-गांव घूमकर होम डिलीवरी सप्लाई करते थे. अचानक किसी ने पुलिस को गुप्त सूचना दिया कि पुलिस ने दोनों शराब तस्करों को धर दबोचा और मेडिकल जांच कराते हुए दोनों शराब तस्करों को भभुआ जेल भेज दिया गया. इन दिनों आए दिन शराब तस्कर पकड़े जा रहे हैं उसके बावजूद भी यूपी बिहार बॉर्डर पर शराब तस्कर शराब की खेप लाने में मशगूल नजर आते हैं. शराब तस्करों और पुलिस के बीच चूहे बिल्ली का खेल जारी है. पुलिस डाल-डाल तो शराब तस्कर पात पात चल रहे हैं। फिर भी पकड़े जा रहे हैं. 
रिपोर्ट: ब्यूरो चीफ संजय मल्होत्रा