क्या ड्यूटी कर रहा रेलकर्मी शराब के नशे में रोकी थी ट्रेन!

क्या ड्यूटी कर रहा रेलकर्मी शराब के नशे में रोकी थी ट्रेन!

फोटो-pnp: रुकी ट्रेन


दुर्गावती / कैमूर: दीनदयाल उपाध्याय गया पूर्वी रेलखंड पर कर्मनाशा रेलवे स्टेशन से सटे महुआरिया रेलवे फाटक पर एक रेलकर्मी ने सिग्नल लाल कर ट्रेन को ही रोक दिया. जब ट्रेन चालक ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी तो अफरा- तफरी मच गई. इस संबंध में रेलवे के पदाधिकारी जांच करने में जुट गए हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कर्मचारी शराब के नशे में था और ट्रेन को ही रोक डाली है. यदि ऐसे ही कर्मचारी रेल विभाग में रहेंगे और यदि कोई कार्रवाई ठोस नहीं होती है तो आने वाला समय में कभी भी यात्री ट्रेन को रोककर बड़े घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है. देखना यह है कि रेल प्रशासन और रेलवे के पदाधिकारी इस मामले पर कितना संजीदा और संजीत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हैं या अपने स्टाफ को बचाते हैं, हालांकि इस मामले पर कोई भी रेल के पदाधिकारी अभी मुंह खोलने को तैयार नहीं है.【रिपोर्ट: जिला ब्यूरो चीफ संजय मल्होत्रा