बिहार में बसपा 243 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, 25 अगस्त को हो सकता टिकट की घोषणा

बिहार में बसपा 243 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, 25 अगस्त को हो सकता टिकट की घोषणा

Bihar News In Hindi 

बिहार विधानसभा चुनाव करीब आते ही बसपा प्रत्याशियों की लिस्ट बनने लगी है.किसे चुनाव मैदान में उतारा  जाए अंतिम फैसला सुप्रीमो मायावती करेंगी .बसपा प्रदेश प्रभारी भरत बिंद कहते हैं कि 25अगस्त तक प्रत्याशी घोषित हो सकते हैं.        

सोशल मीडिया, फोटो:pnp
                                         ●Purvanchal News Print

दुर्गावती(कैमूर):  बिहार में बसपा अपने दम पर 243 सीटों पर लड़ेगी, पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा 25 अगस्त को होने की उम्मीद है.

 बसपा की राजनीतिक पूरे भारत में एकला चलो के सिद्धांत पर आधारित है. चुनाव से पहले किसी भी दल से हाथ मिलाना एक बदबूदार कोरोना की महक आती है.

 लेकिन जब भी चुनाव परिणाम आता है तो किसी भी दल से हाथ मिलाने में कोरोना बदबू की महक खत्म हो जाती है. 

ऐसा ही बसपा की राजनीतिक पृष्ठभूमि में देखते आ रहे हैं.  कैमूर जिला अंतर्गत चैनपुर विधानसभा, भभुआ, विधानसभा मोहनिया, विधानसभा और रामगढ़ विधानसभा कुल चार विधानसभा क्षेत्र हैं.

 जिस पर अभी भाजपा का कब्जा है. इन चारों सीटों पर पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा का अच्छा खासा प्रदर्शन रहा मात्र 200 वोट से पीछे रहे चैनपुर के प्रत्याशी और 2000 से रामगढ़ क्षेत्र के प्रत्याशी और बाकी दो विधानसभा में पार्टी तीसरे नंबर पर रही है.

 अब देखना यह है कि पार्टी के प्रभारी आलाकमान पुनः पुराने प्रत्याशी को टिकट देते हैंया अन्य दल से आए नए उम्मीदवार को टिकट मिलता है. 

शायद बिहार के नए प्रभारी को यह मालूम होगा की नहीं अथवा उन्हें याद दिलाना होगा कि बिहार में खासकर कैमूर जिला में बसपा विधायकों को तोड़ने का काम यदि कोई किया है तो उसका नाम है राजद. 

आज राजद के ही चाणक्य बसपा के साथ कंधा लगाकर चलने को तैयार हैं. जिसकी चर्चाएं चौक चौराहे पर बसपा कार्यकर्ता करते नजर आते हैं.

 इस विषय पर जब संवाददाता बसपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद से वार्ता  किया तो उन्होंने बताया कि हमारी पार्टी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के सिद्धांत पर बिहार में चुनाव लड़ेगी. शिक्षा स्वास्थ्य पर बिहार में नीतीश की सरकार फेल है. 

बिहार में बहन मायावती के दिशा निर्देश पर आगामी बिहार विधानसभा के सभी 243 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी. अभी बिहार में किसी उम्मीदवारों की सूची नहीं बनाई गई है. 

सूची का अंतिम दौर चल रहा है. एक  सप्ताह के अंदर कुछ विधानसभाओं की सूची बना लिया जाएगा.जिन उम्मीदवारों ने अपना अपना बायोडाटा दिया है, 

उन लोगों की सूची बनाया जा रहा है.प्रथम सूची में एक विधानसभा से कम से कम चार या पांच उम्मीदवारों का बायोडाटा बसपा पार्टी को मिला है. 

उन सभी उम्मीदवारों का सूची बनाकर सुप्रीमो बहन जी के पास भेजा जाएगा. उनकी अंतिम मुहर लगने के बाद उनके दिशा निर्देश के बाद एक सप्ताह के अंदर सूची प्रकाशित किया जाएगा.

 पूरे बिहार में हमारी पार्टी जाति समीकरण को ध्यान में रखते हुए बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्र में अपना उम्मीदवार उतारेगी. जहां तक बिहार के राजनीतिक क्षेत्र में शीर्ष स्थान पर चर्चा के सुर्खियों में कैमूर जिला का नाम प्रथम स्थान रहा है. 

और रामगढ़ विधानसभा एक नंबर पर माना जाता है जिस पर पूरे बिहार के दिग्गज नेताओं का नजर रहता है. 

रिपोर्ट:संजय मल्होत्र