●New Delhi News In Hindi
●छह साल पहले आज ही के दिन शुरू हुई थी यह महत्वकांक्षी योजना
●गरीबों के लिए 'गेमचेंजर' साबित हुई यह सरकारी योजना
नई दिल्ली: देशभर में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 40 को 35 हजार से अधिक खाते खोले गए. छह साल पहले आज ही के दिन इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की गई थी.
![]() |
प्रधानमंत्री मंत्री जन धन योजना |
यह सुविधा मुहैया कराने से जिन लोगों के बैंक खाते नहीं थे, उनको आज सरकारी योजनाओं का बहुत बड़ा लाभ मिल रहा है.
सरकार की यह पहल गरीबी उन्मूलन की सेवाओं की नींव जमाने के लिए ' गेमचेंजर' का काम किया और इससे करोड़ों लोगों को लाभ मिला है.
शुक्रवार को श्री मोदी जी ने ग्राफिक्स के जरिए इन योजनाओं के आंकड़े जारी किए. इनके अनुसार योजनाओं के पहले वर्ष में 17.90 खाते खोले गए जबकि दूसरे साल आंकड़ा 25.10 करोड़ तक पहुंच गया.
![]() |
फोटो: सोशल मीडिया |
तीसरी वर्ष में 30 को पारकर 30.09 और चौथे साल 32.5 4 करोड़ खाते योजना के तहत खुल चुके थे. पांचवे साल में यह संख्या 36.79 और छह वर्ष पूरा होने पर 40 करोड़ को लांघकर 40.35 करोड़ हो गई.
इस योजना के तहत कुल खाते 63.6 ग्रामीण और 36.4 प्रतिशत शहरी क्षेत्र में खुले. कुल खातों में 52.2 प्रतिशत आधी आबादी महिलाओं के खोले गए जबकि 44.2% अन्य लोगों के जन धन खाते खुले.
★ खबर स्रोत: pnp व अन्य