●Purvanchal News In Hindi
सकलडीहा विकास खंड के कुछमन गांव के ग्रामीणों ने विधायक प्रभु नारायण यादव से सड़क खराब होने की शिकायत किया.
कुछमन/चन्दौली: सकलडीहा विकास खंड के कुछमन गांव में जल निकासी की समस्या के साथ ही खराब सड़कों की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव के सामने शिकायत दर्ज कराई.
![]() |
इन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द गांव की समस्याओं को दूर करने के लिए सक्षम अधिकारियों से वार्ता कर हल निकालने का प्रयास किया जाएगा.
कहा कि प्रदेश की हालत बद से बत्तर होती जा रही है. सड़के खस्ता हालात में है, लेकिन योगी सरकार के अधिकारी मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं. जनता के हित में कोई काम करने को तैयार नहीं है. धन का बंदरबांट किया जा रहा है.
जिससे चंद दिनों में सड़के खराब हो जा रहे हैं. शिकायत करने वालों में मुख्य रूप से लक्ष्मण पासवान, सुरेंद्र यादव, बच्चा, रवि, कमलेश, रामाधार ,महेंद्र यादव आदि शामिल रहे.
★रिपोर्ट By :भूपेन्द्र कुमार/विशाल पटेल