 |
प्रतीकात्मक तस्वीर |
चंदौली: अपर जिलाधिकारी (वि/रा) ने बताया कि कलेक्ट्रेट में एक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिलाधिकारी नवनीत सिंंह चहल के निर्देशानुसार सेनेटाइज कराते हुए 06 अगस्त 2020 को कलेक्ट्रेट कार्यालय बन्द रहेगा. आज बुधवार को भी पूरे दिन कार्यालय बंद रहा. इधर, अब तक यहां मरीजों की संख्या एक हजार के पार हो चुकी है. प्राप्त परिणाम में 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुआ है. जिनमें से 1 बालिका व 5 महिला तथा 20 पुरूष है। इनमे से 1 गाजियाबाद से, 1 मुम्बई से आए हैं. अन्य सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है. इनमें से 2 स्वास्थ्य विभाग के, 3 रेलवे कर्मी, 1 न्यायालय से, 1 बिजली विभाग सोनभद्र से, 1 प्राईवेट गार्ड, 1 प्रिंटिंग प्रेस, 1 गैस एजेन्सी कर्मी से संबंधित है. जनपद चन्दौली में ये क्रमशः बरहनी के 3, चहनियाॅ के 2, चकिया के 1, चन्दौली ब्लाक के नगरीय क्षेत्र से 3 व ग्रामीण से 1, धानापुर के 1, शहाबगंज के 2, नियामताबाद के 7, डी.डी.डी.यू. नगर के 6 रहने वाले है। इनमें से 6 व्यक्ति वाराणसी जनपद से संबंधित है. इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है. आज एल-1 से 28 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गये है।.इस प्रकार जनपद चन्दौली में जनपद के कोविड के कुल 1016 केस व इनमें एक्टीव केस की संख्या 284 रह गयी है. 723 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गए हैं तथा अब तक कुल नौ की मृत्यु हो चुकी है. [भूपेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट]