कमालपुर/चन्दौली: अयोध्या में श्री राममंदिर के निर्माण को लेकर 500 सालों से चल रहे अटकलों पर बुधवार को विराम लग गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के भूमि पूजन एंव शिलान्यास कर इतिहास रचने का काम किया. भाजपाइयो ने कमालपुर रामलीला मैदान के हनुमान मंदिर पर भजन कीर्तन कर प्रसाद वितरण कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि आज का दिन हर एक हिंदू के लिए खुशी का दिन है. इस ऐतिहासिक दिन के लिए कितने लोगों ने अपनी जान की कुर्बानी दी . हर एक भारतीय को राम जन्मभूमि पर मंदिर देखने का सपना था. जिसे भाजपा की सरकार ने सबके सपनों को पूरा करना का काम किया. लगभग 500 सालों के बाद राम को टेंट से बाहर निकलकर मन्दिर में जाने की तैयारी हो चुकी है. आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जुगल जोड़ी ने राम जन्म भूमि का पूजन व शिलान्यास करने का काम किया है. यह बहुत ही खुशी का पल है. प्रत्येक हिंदुओं के दिल मे राम की छवि है.वह सबके आराध्य देव हैं. इस अवसर पर हरवंश उपाध्याय, दादुल अग्रहरी, गणेश अग्रहरी, विकास गुप्ता, सोनू गुप्ता रितेश पाण्डेय, काजू अग्रहरी आदि रहे. रिपोर्ट: रविन्द्र यादव
राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास पर भाजपाइयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार
8/05/2020 07:43:00 pm
Tags