70 बोतल शराब के साथ दो तस्कर व एक वारंटी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

70 बोतल शराब के साथ दो तस्कर व एक वारंटी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

 ●Bihar News In Hindi

दुर्गावती (कैमूर): थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दहियाव के समीप नेशनल हाईवे सड़क किनारे पुलिस चेकिंग अभियान चलाया के दौरान दो शराब तस्कर पकड़े गए. उनके पास से 70 बोतल शराब धराया. उधर, एक वारंटी भी पकड़ा गया.

पुलिस ने 70 बोतल शराब के साथ दो को पकड़ा 




                                       उल्लेखनीय हो कि पुलिस के लाख कोशिशों के बाद भी शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है और आए दिन शराब तस्कर पकड़े जा रहे हैं. पकड़े गए शराब तस्करों में बिंदु बिंद व रविंद्र बिंद दोनों ग्राम भरखर थाना मोहनिया निवासी बताए गए हैं . 

ये तस्कर उत्तर प्रदेश से 70 बोतल अंग्रेजी शराब लेकर मोटरसाइकिल से बिहार की तरफ जा रहे थे कि सड़क पर वाहन चेकिंग कर रही पुलिस ने बाइक को रोककर जब तलाशी ली तो तस्करों के पास से अंग्रेजी शराब मिला.

 जिसे पुलिस ने शराब व बाइक को जप्त करते हुए थाने लाई और वही दूसरी तरफ पुलिस ने एक वारंटी कमलेश बिंद पिता श्यामसुंदर बिंद ग्राम सरियाव थाना दुर्गावती निवासी को गिरफ्तार किया है. सबको मेडिकल जांच कराने बाद पुलिस ने जेल भेज दिया. 

रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा