शौचालय व नाली निर्माण में धांधली की जांच को लेकर ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन

शौचालय व नाली निर्माण में धांधली की जांच को लेकर ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन

●Chandauli News In Hindi

कमालपुर/चन्दौली: सकलडीहा तहसील के माधोपुर गांव में शौचालय व नाली निर्माण में धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. 

धांधली के खिलाफ प्रदर्शन करते ग्रामीणकैप्शन जोड़ें


                                                       चेतावनी दी कि यदि इस मामले की सही जांच कर दोषियों पर कार्रवाही नहीं की गई तो सड़क पर उतरकर आंदोलन तेज करने को मजबूर होंगे. 

सकलडीहा तहसील के धानापुर विकास खण्ड के माधोपुर गांव में शौचालय व नाली का निर्माण कराया गया है. 

आरोप है कि जमीनी स्तर पर शौचालय व नाली का निर्माण कराए बिना ही कागजों में काम पूरा दिख दिया गया है. इससे आज भी गरीब परिवार शौचालय के अभाव में खेतों में जाने को मजबूर हैं.

 फिर भी पंचायत विभाग कागजों में शौचालय का निर्माण कराकर अपना फर्ज इतिश्री कर ले रहा है. खबर है कि इसकी शिकायत के बाद भी पात्रों के शौचालयों का निर्माण नहीं कराया जा रहा है. 

इससे ग्रामीणों को शौचालय के अभाव में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बीते दिनों ग्रामीणों ने गांव में शौचालय व नाली निर्माण में धांधली की जांच कराने के लिए उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया था. 

जिला बचत अधिकारी रविंद्र प्रताप ने गांव में घर- घर शौचालय व नाली का जांच पड़ताल किया.

ग्रामीणों ने चेताया कि शौचालय व नाली का सही से जांचकर दोषियों पर कार्रवाई नहीं किया गया तो सड़क पर उतरकर चक्का जाम करने को मजबूर हो जाएंगे.

 प्रदर्शन करने वालों में धनेश राम, सन्तोष कुमार, अजय कुमार, मनोज कुमार, जितेंद्र प्रताप, भुवनेश्वर राम, दुर्गा देवी, सुरेश राम, शकुंतला देवी, श्यामदुलारी देवी, सरोज देवी आदि रहीं. 

रिपोर्ट: रविन्द्र यादव