चन्दौली में कोरोना संक्रमित मरीज पहुंचे एक हजार के करीब, अब तक 9 मरे
Harvansh Patel8/04/2020 07:03:00 am
फोटो स्रोत:Google
चन्दौली: बीते सोमवार को देर शाम प्राप्त परिणाम में 29 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें डेढ़ दर्जन सिर्फ तीन जगह ही सकलडीहा, चकिया व डीडीयू नगर में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इस प्रकार जनपद चन्दौली में जनपद के covid-19 के कुल 979 केस हो गए हैं व इनमें एक्टिव केस की संख्या 305 रह गयी हैं. 665 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके हैं तथा अब तक कुल नौ की मृत्यु हो चुकी है. पॉजिटिव रिपोर्ट में से 3 महिला तथा 26 पुरूष हैं. इनमे से 2 बिहार, 2 गुजरात से, 1 हरियाणा, 1 पंजाब, 1 बनारस से आये हैं अन्य सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 3 स्वास्थ्य, 4 रेलवे कर्मी, 1 फौजी, 1 शिक्षक बिहार सरकार, 1 मेडिकल स्टोर दुकान, 2 कृषक, 2 छात्र से संबंधित हैं. जनपद चन्दौली में ये क्रमशः बरहनी ब्लाक के 1, चकिया से 6, चन्दौली ब्लाक के नगरीय क्षेत्र से 3 व ग्रामीण से 1, सकलडीहा से 6, शहाबगंज से 1, धानापुर से 3, नियामताबाद के 2, डी.डी.यू. नगर के छह रहने वाले हैं. इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है. इनमें से एक व्यक्ति वाराणसी जनपद से संबंधित है. इनके अतिरिक्त एक शिशु की बी.एच.यू. में मृत्यू की सूचना प्राप्त हुयी है. सोमवार को एल-1 से 14 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गये.[भूपेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट]