रेलवे ट्रैक के नीचे मिट्टी काटकर बनाया गड्ढा, कभी भी हो सकता है हादसा
Harvansh Patel8/04/2020 04:34:00 pm
फ़ोटो pnp: रेलवे लाइन के नीचे काटी गई मिट्टी
दुर्गावती (कैमूर): पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर यूपी-बिहार को जोड़ने वाला कर्मनाशा नदी पुलिया के समीप रेलवे ट्रैक के पास बसे खजुरा गांव के कुछ दबंग लोगों के द्वारा रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी का कटाव कर गड्ढा बना दिया गया है. जिससे बहुत बड़ा हादसा होने की संभावना बढ़ गई है. यह मिट्टी किसने काटा इसका पता नहीं लगा मगर जिस तरह से काटा गया है, इससे कई सवाल खड़े होने लगे हैं. मसलन इसे ठीक नहीं किया गया तो किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इन बरसात के दिनों में रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी काटने की वजह से रेलवे ट्रैक के नीचे का हिस्सा धंस सकता है. यह सोचने से रूह कांप उठती है. इसके अलावा जिस जगह से यह मिट्टी काटा गया है इस मसले पर लोग द्वारा कई तरह की बातें करते नजर आ रहे हैं. यह इसलिए क्योंकि इसी जगह स्थानीय ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी को काटकर रेलवे पुल के नीचे झोपड़ी बनाकर मवेशियों को बांधने का काम किया जा रहा है. [संजय मल्होत्रा ब्यूरो चीफ कैमूर, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट]