दुर्गावती: बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत डहला मोड़ स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. सड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही दुर्गावती पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया उसके बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक मैनेजर धोबी 50 पिता महिद धोबी ग्राम सरेवा थाना व जिला कैमूर भभुआ निवासी बताए गए हैं. मैनेजर धोबी ने अपने गांव सरेवा से शनिवार की सुबह अपने ननिहाल जमानिया के डेढ़गांवा जा रहा था कि बेलगाम ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. इनके तीन लड़के दो लड़कियां है. पुत्रों में आजाद धोबी अरमान धोबी इबरार धोबी व पुत्र अमीना व जुलेखा शामिल है. जिसमें एक लड़का और एक लड़की का शादी हो चुका है बाकी और लोगों का शादी करना बाकी है.परिवार का खर्च उठाने वाले दुनिया छोड़कर चले गए अब कैसे होगा परिवार का भरण पोषण परिवार के उपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. रिपोर्ट:संजय मल्होत्रा
दुर्गावती: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
8/01/2020 09:20:00 pm
Tags