● Uttar Pradesh News In Hindi
चन्दौली के किसानों के ओलावृष्टि में बर्बाद हुए फसल का मुआवजा अभी तक नहीं मिला.यहां सरकारी आश्वासन कोरा साबित हुआ.
● Purvanchal News Print
चन्दौली (Chandauli): जहां केन्द्र व राज्य सरकार कृषकों की स्थिति सुधारने की बात कर रही है. वहीं चंदौली जनपद अंतर्गत चकिया तहसील के गरला गांव के किसान सरकारी रवैये से काफी खफा हैं.
इनका कहना है कि घरातल पर एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी ओलावृष्टि के लिए किये जाने वाला मदद अभी तक किसानों तक नहीं पहुचा है.
साथ ही कृषक सम्मान निधि के लिए सरकारी दफ्तर का चक्कर लगाना पड़ रहा है. इस संबंध में जब यहां के किसान प्रभु नारायण श्रीवास्तव, धीरज कुमार श्रीवास्तव व हृदय नारायण लाल से बात की गई तो उनका उनका दर्द खुल कर सामने आ गया.
सभी ने सरकारी विभाग के अधिकारियों को जमकर कोसा और सरकारी सिस्टम को दोषी ठहराया. किसानों ने कहा कि ओलावृष्टि के बाद किसानों को बर्बाद हुए फसल का मुआवजा देने की सरकार ने घोषणा की थी.
मगर अभी तक सिर्फ 10 फीसदी ही किसानों को ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा मिल पाया है.
जबकि उनकी पूरी फसल बर्बाद हो गई थी. अभी भी किसान आस लगाए बैठे हुए हैं. किसानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ओलावृष्टि का पैसा देने की मांग की है. [भूपेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट]