सपा जिलाध्यक्ष ने सुरेंद्र प्रताप त्रिपाठी (SP. Tripathi) को प्रबुद्ध समाज का चन्दौली प्रेसिडेंट घोषित किया

सपा जिलाध्यक्ष ने सुरेंद्र प्रताप त्रिपाठी (SP. Tripathi) को प्रबुद्ध समाज का चन्दौली प्रेसिडेंट घोषित किया

 ● Uttar Pradesh News In  Hindi    

Samajwadi party जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने पार्टी की नीतियों और विचारों को बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने हर जाति धर्म के लोगों को सम्मान दिया है. जनेश्वर मिश्र के नाम पर तमाम योजनाएं सरकार के दौरान संचालित हो रही थीं.

प्रतीकात्मक तस्वीर फोटो: सोशल मीडिया


Purvanchal News Print     

Chandauli (Purvanchal) : 

मंगलवार को समाजवादी पार्टी             (Samajwadi Party) के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर (SatyNarayan Rajbhar) ने प्रबुद्ध लोगों के साथ डेवढ़ील गांव में बैठक करके यहां के सुरेंद्र प्रताप त्रिपाठी (SP. Tripathi) को प्रबुद्ध समाज का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया. 

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को इस दौरान माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. उन्होंने पार्टी की नीतियों और विचारों को बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने हर जाति धर्म के लोगों को सम्मान दिया है. 

जनेश्वर मिश्र के नाम पर तमाम योजनाएं सरकार के दौरान संचालित हो रही थीं. जिससे हर व्यक्ति लाभान्वित होता रहा है. 

वहीं पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बिंद ने कहा कि इन दिनों भाजपा सरकार में पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल बना हुआ है. भ्रष्टाचार मुक्त का नारा देने वाली सरकारों में इन दिनों हत्या भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है. 

सरकार किसी एक को टारगेट कर रही है यह पूरी तरह से गलत है जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए. जाति धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली सरकारों के दिन अब लद गए हैं. 

कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सभी समाज में जाति धर्म के लोगों का सम्मान किया है प्रदेश में विकास किया है. वहीं घोषित जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी ने जिस तरह से विश्वास जताया है उस पर पुरा खरा उतरने का पूरा प्रयास करुंगा. 

समाज के लोगों को जोड़कर समाज हित में होने वाले कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा. इस दौरान भरत तिवारी,मनसा तिवारी, महेंद्र राजभर, जितेंद्र तिवारी रामप्रीत तिवारी बब्बू तिवारी भोले बिंद डब्लू तिवारी सच्चिदानंद दीपक मोहन तिवारी आदि लोग थे.