● Uttar Pradesh News In Hindi
● सीओ चकिया ने कहा-शोभायात्रा व जुलूस पर रहेगा प्रतिबंध
इलिया/धानापुर थाने में पीस कमेटी की बैठक में साफ किया गया कि मोहर्रम की ताजिया नहीं निकलेगी व नवरात्र में पूजा पंडाल नहीं लगेंगे क्यूंकि कोरोना महामारी से हम सबको बचना है और सभी को बचाना है.
![]() |
![]() |
पीस कमेटी की बैठक में पुलिस अधिकारी.फोटो:pnp |
● Purvanchal News Print
धानापुर/इलिया(Chandauli): उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में धानापुर थाने में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई.
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने तथा जिलाधिकारी चंदौली द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन में चकिया क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सीओ चकिया की अध्यक्षता में इलिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई.
जिसमें क्षेत्र के प्रमुख ताजियेदार व सम्मानित लोग उपस्थित थे. बैठक में सीओ चकिया जगतराम कनौजिया ने लोगों से कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का जुलूस व शोभायात्रा प्रतिबंधित रहेगा.
जिसमें एसओ इलिया मिथिलेश तिवारी चौकी इंचार्ज नसीमुद्दीन व सुभाष यादव,परविंदर केशरी, राकेश दास, संजय गुप्ता, फारुख सिद्दीकी, अलीहसन आदि लोग मौजूद रहे.
इधर, धानापुर थाने में मीटिंग में प्रभारी विनोद मिश्रा ने ताजियादारों और नवरात्र पूजा कमेटी सदस्यों से कहा की देश कोरोना महामारी से बचाव में जुट हुआ है.
अब तक लाखों इसके चपेट में आ चुके हैं. इसके लिए सतर्कता ही बचाव है. सोशल डिस्टेंसिङ्ग का पालन करना अनिवार्य है.
कोई भी ताजियादार मुहर्रम पर ताजिया न बैठाये और नवरात्रि पूजा पंडाल के कार्यकर्ताओं से कहा कि पंडाल में पूजा न करे. जिससे वो खुद बचे और लोगों को भी बचाने का काम करें.
कोरोना से सचेत ही नहीं आपसी भाईचारा, सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखना भी जरूरी है.
पीस कमेटी की बैठक में मोनू राईन ,सिराजुद्दीन भुट्टो, कमलाकांत मिश्रा, अभय सिंह अंशु, विपिन रस्तोगी, संतोष मौर्या, आरिफ खान और अन्य लोग मौजूद थे.
[भूपेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट]